Tikamgarh News : टीकमगढ़ : टीकमगढ़ जिले के ग्राम पथरगुवां, थाना खरगापुर क्षेत्र में प्रशासन और आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1215 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 1.71 लाख रुपये आंकी गई है।
Tikamgarh News : यह कार्रवाई कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देश पर, जिला आबकारी अधिकारी पतरस बड़ा के निर्देशन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसनलाल गोहिया के मार्गदर्शन में की गई।
Tikamgarh News : मुखबिर की सूचना पर ग्राम पथरगुवां में छापा मारा गया, जहां तीन अलग-अलग स्थानों से शराब जब्त की गई:
चंद्रपाल सिंह के कब्जे से 90 लीटर मदिरा और 450 किलो महुआ लाहन (कुल कीमत ₹63,000)
राघवेंद्र सिंह परमार से 85 लीटर मदिरा और 480 किलो महुआ लाहन (कुल कीमत ₹65,000)
सुरेंद्र सिंह परमार (फरार) से 75 लीटर मदिरा और 285 किलो महुआ लाहन (कुल कीमत ₹43,500)
Tikamgarh News : तीनों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। चंद्रपाल सिंह और राघवेंद्र सिंह को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि सुरेंद्र सिंह की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह और आरक्षक सीताराम सिंह, महेंद्र राय, प्रहलाद प्रजापति की अहम भूमिका रही। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।