Indore News : इंदौर : इंदौर के देवास रोड पर लगे भीषण ट्रैफिक जाम ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस जाम के दौरान घबराहट और असहजता के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। घटना ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है। तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Indore News : शिप्रा मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते यह जाम लगा, जो समय पर पूरा नहीं होने के कारण विकराल रूप लेता गया। ग्रामीण आईजी अनुराग ने बताया कि संबंधित निर्माण कार्य समय रहते पूरा नहीं हो सका, जिससे यह स्थिति निर्मित हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब मार्ग को डायवर्ट कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा चुकी है ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। रविवार सुबह डीएसपी ग्रामीण ने खुद मौके का निरीक्षण किया और जाम प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
Indore News : प्रशासन ने बड़वानी, डकाचिया और खुड़ैल मार्ग सहित कई रास्तों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित कर यातायात डायवर्ट किया है। जिसमें मीडिया से चर्चा करते हुए ग्रामीण आईजी अनुराग ने बताया कि जाम से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमों को ट्रैफिक सुचारु बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Indore News : इसके अलावा निर्माण एजेंसी से भी सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।वही प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है कि निर्माण कार्य अब तीव्र गति से किया जा रहा है और एक लेन पूरी तरह तैयार हो चुकी है। प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द ही पूरा मार्ग दुरुस्त हो और शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिले।