Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Automobile: बिना ड्राइवर, बिना रिमोट! कार फैक्ट्री से खुद चलकर पहुंची मालिक के घर

Automobile: क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कार फैक्ट्री से निकले और बिना किसी ड्राइवर के सीधे मालिक के घर तक खुद पहुंच जाए? अब यह हकीकत बन चुकी है! दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने तकनीक के क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनॉमस (पूरी तरह से स्वचालित) कार मॉडल Y की पहली सफल डिलीवरी टेक्सास (अमेरिका) में की है – वो भी बिना ड्राइवर के। यह डिलीवरी किसी आम दिन नहीं, बल्कि टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) के जन्मदिन के मौके पर की गई। इस खास उपलब्धि का वीडियो टेस्ला ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भी साझा किया है, जो अब वायरल हो चुका है।

Automobile: मॉडल Y बिना किसी इंसानी मदद के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती है, रास्ते में आने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों के अनुसार खुद ब्रेक लगाती है और फिर आगे बढ़ती है। टेस्ला के ऑटोपायलट प्रमुख अशोक एलुस्वामी के मुताबिक, कार ने इस दौरान 72 मील प्रति घंटे (करीब 116 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार भी दर्ज की। कंपनी ने पुष्टि की है कि टेक्सास में मॉडल Y की यह यूनिट बिना किसी रिमोट कंट्रोल या ड्राइवर की मदद के, फैक्ट्री से पार्किंग स्पेस, हाईवे और सिटी रोड्स से गुजरती हुई सीधा डिलीवरी एड्रेस पर पहुंची। यह सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।

मॉडल Y: कीमत और वेरिएंट्स

टेस्ला की मॉडल Y को पहली बार मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था। अब इसे पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग फीचर से लैस कर दिया गया है।

  • शुरुआती कीमत: $40,000 (लगभग ₹34 लाख)

  • उपलब्ध वेरिएंट:

    • रियर व्हील ड्राइव

    • लॉन्ग रेंज

    • परफॉर्मेंस (₹51 लाख तक)

टेस्ला की यह डिलीवरी न सिर्फ एक कार की, बल्कि ऑटो इंडस्ट्री के भविष्य की है। आने वाले समय में यह तकनीक लॉजिस्टिक्स, सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहनों की दुनिया में आम हो सकती है। अब सवाल यही है – क्या भारत भी इसके लिए तैयार है?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories