Raipur: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के प्रमुख बूढ़ा तालाब में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तालाब के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने पानी में कुछ तैरता हुआ देखा, जो पास आने पर नवजात का शव निकला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव कुछ ही देर में खुद-ब-खुद तालाब के किनारे आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Raipur: थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद तालाब में फेंका गया है। इस अमानवीय घटना को लेकर आसपास के अस्पतालों से जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाल ही में किसी महिला ने डिलीवरी कराई थी या किसी नवजात के गायब होने की सूचना दी गई हो। पुलिस ने तालाब के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचा जा सकेगा।