Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Shahdol News : पत्नी को बचाते हुए मधुमक्खियों के हमले में पति की मौत, महिला गंभीर

शहडोल। Shahdol News : जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गड़ी के जंगलों मेंदर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम खंडहरी निवासी 60 वर्षीय समयलाल ने मधुमक्खियों के हमले से अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और एक सच्चे जीवनसाथी के प्रेम और बलिदान की मिसाल पेश कर दी है।

Shahdol News : घटना उस समय हुई जब समयलाल अपनी 55 वर्षीय पत्नी सियावती बाई के साथ जंगल में मवेशी चराने गया था। दोपहर में सियावती जब अकेली थी, तभी अचानक जंगली मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। डंक से घायल महिला मदद के लिए चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर समयलाल कंबल लेकर दौड़ा और पत्नी को ढंककर बचाने की कोशिश करने लगा।

लेकिन मधुमक्खियों का झुंड समयलाल पर भी टूट पड़ा। कुछ ही देर में वह अचेत होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल सियावती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला के शरीर पर सैकड़ों डंक हैं और शरीर में जहर फैल गया है।

थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मर्ग कायम किया गया है। इस घटना ने जंगलों में मधुमक्खियों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समयलाल का बलिदान न केवल ग्रामीणों को भावुक कर गया, बल्कि उसने यह भी दिखा दिया कि सच्चा जीवनसाथी वह होता है जो आखिरी सांस तक साथ निभाए।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories