भोपाल। Bhopal News : राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में मंदिर प्रवेश को लेकर एक दलित महिला और उसके बेटे के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला योगिता वंशकार का आरोप है कि मंदिर में दर्शन करने से रोकने पर विरोध जताने पर आरोपियों ने उनके साथ जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की, जिससे उन्हें और उनके 9 वर्षीय बेटे को गंभीर चोटें आईं।
महिला का कहना है कि पहले भी उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश से रोका जाता रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद बंशकार समाज और कई हिंदू धर्मगुरु पीड़ित के समर्थन में उतर आए हैं और न्याय की मांग की है।
एसीपी ऋचा जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सजा दिलाई जाएगी।
वहीं, दलित संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।