CG NEWS :फकरे आलम /दंतेवाड़ा/बचेली। ओबीसी महासभा ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अधिकारों और हित संरक्षण को लेकर 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री समेत राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। यह ज्ञापन दंतेवाड़ा के गीदम अनुभाग में तहसीलदार किशन मिश्रा को सौंपा गया।
CG NEWS :ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया बस्तर संभाग अध्यक्ष दिनेश यदु के निर्देश और युवा मोर्चा संभागीय अध्यक्ष नारायण साहू के नेतृत्व में पूरी हुई। इस दौरान जिले और संभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन में ओबीसी जातियों की जनगणना शीघ्र कराने और उनके अनुपात में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने की मांग प्रमुख रही।
CG NEWS :ओबीसी महासभा ने सरकार से आग्रह किया कि सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए उनकी 23 सूत्रीय मांगों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाए। महासभा ने खुद को गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन बताते हुए कहा कि वह पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की लड़ाई पूरी निष्ठा और निस्वार्थ भावना से लड़ रहा है।