Mp News : भोपाल। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक भागवताचार्य के साथ जातिगत आधार पर मारपीट और जबरन मुंडन की घटना को लेकर दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने निर्णय लिया है कि 3 जुलाई को भोपाल में प्रतीकात्मक रूप से मनुस्मृति को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि मनुस्मृति के प्रकाशन पर रोक लगे और इस सोच से प्रेरित घटनाओं को अंजाम देने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए कानून बनाया जाए।
Mp News : भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता दामोदर सिंह यादव ने इस संबंध में कहा कि यह घटना समाज में अब भी गहराई तक जड़ें जमाए जातिवादी सोच का प्रमाण है। यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर कांग्रेस अब उपवास की नौटंकी कर रही है, जबकि संघर्ष हमारी भीम आर्मी ने किया था।
Mp News : उन्होंने भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया भाषणों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के पांच नेताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अंबेडकर से संविधान निर्माता का दर्जा वापस लेने की मांग की है, जो कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करता है।
Mp News : दामोदर यादव ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इस विषय में कोई सख्त कदम नहीं उठाते तो उन्हें भी मजबूरन संविधान विरोधी घोषित करना पड़ेगा। इस अवसर पर DPSS के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।