CG Takhatpur News :बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ राजस्व विभाग में कार्यरत एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब पटवारी को तीन दिन पहले ही भारतमाला प्रोजेक्ट में कथित गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया था।
CG Takhatpur News :जानकारी के मुताबिक, मृतक पटवारी सुरेश मिश्रा ने अपनी बहन के फार्महाउस में रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, सुसाइड नोट में क्या लिखा है और आत्महत्या की वास्तविक वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
सुरेश मिश्रा तखतपुर तहसील के राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत थे और भाड़म पंचायत का प्रभार भी संभाल रहे थे। उनका निलंबन भारतमाला प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ा था, जिसके बाद यह दुखद घटना सामने आई है। पुलिस अब विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, जिसमें निलंबन और उसके बाद की परिस्थितियाँ भी शामिल हैं।