रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 150 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से विभाग की कार्यप्रणाली में गुणवत्ता, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।
CG Breaking : जारी तबादला आदेश में राज्य कर उपायुक्त, संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त, राज्य कर निरीक्षक, और राज्य कर अधिकारी जैसे विभिन्न स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा विभागीय जड़ता को तोड़कर, फील्ड और फाइल वर्क में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाने की बताई जा रही है।
वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानों पर वित्तीय गड़बड़ियों, धीमी राजस्व वसूली और शिकायतों की समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया है। यह भी देखा गया कि कई अधिकारी वर्षों से एक ही पद और स्थान पर बने हुए थे, जिससे कार्य निष्पादन में एकरूपता और जवाबदेही प्रभावित हो रही थी।
वाणिज्यिक कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तबादलों के बाद हर अधिकारी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे GST संग्रह, कर अपवंचन नियंत्रण, और डिजिटल निगरानी प्रणाली को सख्ती से लागू करें। राज्य सरकार इस पूरे पुनर्संयोजन को कर ढांचे में सुधार की दिशा में एक निर्णायक कदम मान रही है।