Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Bhopal Big News : आलीराजपुर शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, ED की छापेमारी से हड़कंप…..

भोपाल/आलीराजपुर। Bhopal Big News : मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है। भोपाल स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से जुड़े 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान फर्जी बिलों के माध्यम से की गई सरकारी राशि की भारी हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं।

 Bhopal Big News : ईडी को जिन दस्तावेज़ों और डिजिटल सबूतों की तलाश थी, वो इस कार्रवाई में हासिल हुए हैं। 25 लाख से अधिक की राशि वाले कई बैंक खातों को फ्रीज़ कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शिक्षा सामग्री, निर्माण कार्य, स्टेशनरी और प्रशिक्षण मद में फर्जी भुगतान कर सरकारी खजाने से लूट की गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह घोटाला एक योजनाबद्ध तरीके से वर्षों से चल रहा था, जिसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। ईडी को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप, पेनड्राइव और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिनकी जांच के बाद और भी बड़े नाम उजागर हो सकते हैं।

ED अब पूरे मामले को मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से खंगाल रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस घोटाले की जड़ें प्रदेश के अन्य जिलों तक फैली हो सकती हैं। शिक्षा के नाम पर लूट का यह खेल अब राज्य में सियासी भूचाल ला सकता है।

WhatsApp Image 2025 06 26 at 22.11.04

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

Related Articles

Popular Categories