Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Bhopal News : पुराने एमएलए क्वार्टर्स का जर्जर भवन ढहा, मलबे में दबा युवक, राहत-बचाव जारी

Bhopal News : भोपाल | राजधानी के टीटी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुराने एमएलए क्वार्टर्स में बना एक जर्जर सरकारी क्वार्टर अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति मलबे में दब गया। मौके पर तत्काल थाना टीटी नगर पुलिस सक्रिय हुई — उप निरीक्षक राघवेंद्र ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

Bhopal News : क्वार्टर्स की हालत पहले से ही खंडहर जैसी थी, इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई मरम्मत या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। स्थानीय लोगों में भारी रोष है उनका कहना है कि ये हादसा लापरवाही का नतीजा है। पुलिस और बचाव दल लगातार मलबा हटाने और दबे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि जिम्मेदार अफसरान इस हादसे की जवाबदेही कब तय करेंगे… या फिर ये भी किसी और फाइल में दब जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories