इस्लामाबाद। Islamabad News : पाकिस्तानी सेना के मेजर मुईज की हत्या दक्षिणी वजीरिस्तान में कर दी गई है। 2019 में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पकड़ने का दावा करने वाले मेजर मुईज को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने मार गिराया।
Islamabad News : मुईज पाकिस्तान की 6 कमांडो बटालियन में तैनात था और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन को कथित तौर पर पकड़ने में शामिल होने का दावा उसने खुद किया था। पाकिस्तान में उसे ‘वॉर हीरो’ के रूप में प्रचारित किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, TTP के आतंकियों ने उसे दक्षिणी वजीरिस्तान के अशांत इलाके में निशाना बनाया। मुईज की हत्या ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और सेना की आतंक विरोधी रणनीति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। TTP ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिससे पाकिस्तान सरकार और सेना को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है — एक ओर सीमाओं पर तनाव, दूसरी ओर अंदर ही पनप रहा आतंक।