Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Anuppur News : थानेदार की दबंगई : उपसरपंच से की गाली-गलौच, लात मारकर अंदर कर दूंगा’ बोलकर दी धमकी

अनूपपुर। Anuppur News : मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले में पुलिस तंत्र की गुंडागर्दी का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। कोतमा थाने में ग्राम पंचायत गोंडारु के उपसरपंच रोहित कुमार जायसवाल के साथ न सिर्फ बदसलूकी हुई, बल्कि थानेदार रत्नावर शुक्ला ने उन्हें खुलेआम धमकाया और गालियाँ दीं। उपसरपंच का दोष सिर्फ इतना था कि वे अपने गांव के एक पीड़ित के साथ थाने पहुंचे थे।

Anuppur News : 13 जून को ग्राम दुलही बांध निवासी रामदयाल पाव की ट्रैक्टर में कथित तौर पर आग लगा दी गई थी। रामदयाल ने गांव के ही मंता पाव पर आरोप लगाया और उपसरपंच के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। लेकिन वहां फरियादी से “अकेले में बात” करने के बहाने टीआई ने पहले उसे गाली-गलौच कर डराया और फिर जब उपसरपंच ने इसका विरोध किया, तो उन्हें भी धमकाया गया।

उपसरपंच का आरोप है कि थाना प्रभारी ने कहा— “बहुत उपसरपंची दिखा रहा है… अभी लात मारकर अंदर कर दूंगा।” इस बर्ताव ने ग्रामवासियों में रोष फैला दिया है।

अब ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि इस पूरे घटनाक्रम की जांच और सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की थाने में यह हालत है, तो आम आदमी की क्या बिसात?इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और लोकतांत्रिक गरिमा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल का दिव्य श्रृंगार और आरती….

उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन...

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

Related Articles

Popular Categories