Shajapur News : शाजापुर/ किशोर नाथ राजगुरु : शाजापुर जिले के मकोडी निवासी पीड़ित परिवार शाजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा यहां पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि 12 जून को मवेशियों को रास्ते से निकालने की बात को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले रमेश गौड़, रोहित गौड़, दीपक गौड़, और उनके अन्य साथियों द्वारा मारपीट की गई.
Shajapur News :जिसमें विक्रम सिंह, नारायण सिंह, कैलाश सिंह , और कल्पना घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट के बाद सुन्दरसी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।