Burhanpur News : बुरहानपुर :बुरहानपुर जिले के झिरपंजरिया ग्राम में एक अनूठा मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों, वन समितियों और ग्राम समितियों ने एकजुट होकर वनरक्षक कमलेश रघुवंशी का स्थानांतरण रोकने के लिए कलेक्टर हर्ष सिंह से गुहार लगाई। आमतौर पर अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ शिकायतें होती हैं, लेकिन यहां ग्रामीणों ने अपने प्रिय वनरक्षक के पक्ष में आवाज़ उठाई।
Burhanpur News : वनरक्षक कमलेश रघुवंशी का तबादला झिरपंजरिया से मांडवा किया गया है, जिसे लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश रघुवंशी ने क्षेत्र में न केवल वन संरक्षण का कार्य बेहतर ढंग से किया, बल्कि गांववासियों से भी मधुर संबंध बनाए और हर स्तर पर सहयोग किया।
Burhanpur News : ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण आदेश पर पुनर्विचार की मांग की है। यह घटना सरकारी अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच भरोसे और आत्मीय संबंधों का उदाहरण बनकर सामने आई है।