MP NEWS : भोपाल। टीआईटी कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले के छठवें आरोपी अबरार को पुलिस ने इटारसी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले दो महीने से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
MP NEWS : इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी फरहान के साथ-साथ साहिल, साद, नबील और अली खान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अबरार की गिरफ्तारी से केस की जांच को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
MP NEWS : जहांगीराबाद थाना पुलिस ने अबरार को ट्रैक कर उसे इटारसी से पकड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके, लेकिन टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिये उसे दबोच लिया।
MP NEWS : इस मामले ने राजधानी भोपाल में शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क और घटनाक्रम की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।