taarak mehta : टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बीते 17 सालों से दर्शकों का लगातार मनोरंजन किया है। इस शो की खासियत न सिर्फ इसकी मजेदार कहानियां हैं, बल्कि इसके किरदार भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। अब शो में एक नया ट्विस्ट लाया गया है, जिसमें हॉरर का तड़का लगाते हुए दर्शकों को डर और हंसी का अनोखा कॉम्बो दिया गया है।
taarak mehta : लेटेस्ट एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य पिकनिक के लिए एक पुराने बंगले में जाते हैं, जहां उनका सामना एक रहस्यमयी भूतनी से होता है। इस भूतनी का नाम है ‘चकोरी’ और इस किरदार को निभाया है एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने। उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा है।
taarak mehta : स्वाति ने अपनी दमदार एक्टिंग से चकोरी के रोल को यादगार बना दिया है। रील लाइफ की डरावनी चकोरी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। स्वाति का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 43 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
taarak mehta : ‘तारक मेहता’ में आने से पहले स्वाति साल 2023 में प्राइम वीडियो की पंजाबी फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह स्टार भारत के शो शैतानी रस्में’ में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रही हैं। अब जब उन्होंने कॉमेडी शो में एक दमदार एंट्री की है, तो फैंस को उम्मीद है कि यह रोल उनके करियर को नया मुकाम देगा।
taarak mehta : स्वाति की एंट्री से जहां शो में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला, वहीं उनकी खूबसूरती और ग्लैमर ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया है। कई दर्शक तो सोशल मीडिया पर उन्हें शो की ‘नई बबीता जी’ तक कहने लगे हैं।