Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Chhattisgarh Politics : अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, कांग्रेस-भाजपा में आरोपों की जंग….

रायपुर। Chhattisgarh Politics : अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से भारत के छह राज्यों, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है, को लेकर जारी ट्रैवल एडवाइजरी के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है, वहीं भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर ‘विदेशी एजेंडे’ का आरोप लगाया है।

Chhattisgarh Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सवाल किया, “क्या यही है अमृतकाल? प्रधानमंत्री की दोस्ती का यह सिला है कि अमेरिका अपने नागरिकों को छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में न आने की सलाह दे रहा है।” उन्होंने इस चेतावनी को मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता बताया।

WhatsApp Image 2025 06 23 at 11.22.02

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी तीखे शब्दों में लिखा कि “महिलाओं को अकेले यात्रा न करने की सलाह भारत के लिए शर्मनाक है। यह बेटी बचाओ जैसे नारों की हकीकत और भाजपा सरकार की असफलताओं का आईना है।” उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से कानून-व्यवस्था की जमीनी समीक्षा करने की अपील की।

Chhattisgarh Politics

भाजपा का पलटवार:
भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को “शर्मनाक और हास्यास्पद” बताते हुए पलटवार किया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अब अमेरिका आधारित एजेंडे और प्रोपेगैंडा पर भरोसा कर रही है। भाजपा ने कांग्रेस को उसके ही शासनकाल के अपराध आंकड़ों की याद दिलाते हुए तंज कसा कि “बघेल सरकार में हर 6 घंटे में एक बलात्कार और 8 घंटे में एक हत्या होती थी।”

सियासी तूफान के बीच अब निगाहें इस बात पर हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें अमेरिकी चेतावनी के जवाब में क्या ठोस कदम उठाती हैं और यह बहस क्या वाकई महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर कोई सकारात्मक परिणाम ला पाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories