भोपाल। Bhopal News : राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी ने बच्चे के मामा ससुर के बेटे को शबरी नगर स्थित 12 नंबर मल्टी से अगवा कर लिया और धमकी दी कि अगर पत्नी नहीं भेजी गई तो वह बच्चे को खत्म कर देगा।
Bhopal News : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लगातार 18 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार नादरा बस स्टैंड स्थित एक होटल से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी की पहचान गोलू रजक के रूप में हुई है, जिसे पुलिस टीम ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि आरोपी बहला-फुसलाकर बच्चे को साथ ले गया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस की तत्परता से बच्चे को सुरक्षित बचा लेने पर राहत की सांस ली गई है।