CG News :तखतपुर। क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बिलासपुर-मुंगेली राज्य मार्ग पर बिनौरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG News :हादसे में तीन की मौके पर मौत
CG News :जानकारी के अनुसार, काठाकोनी और खजुरी नवागांव निवासी पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव और जयंत वैष्णव बिलासपुर में प्लंबर का काम करने के बाद कार से लौट रहे थे। दोपहर के समय जब वे बिनौरी गांव के मोड़ के पास पहुंचे, तभी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे दीवार से जा टकराई। इस हादसे में पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
CG News :घायलों की हालत गंभीर, इलाज जारी
CG News :हादसे में मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डायल 112 की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।