Breaking
26 Apr 2025, Sat

जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन लिया है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन घरों को IED से उड़ा दिया गया, जिन्हें आतंकी ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। ये घर स्थानीय लोगों के थे, जो आतंकियों को पनाह दे रहे थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने पहले इन ठिकानों की पहचान की, फिर इलाके को खाली करवाकर नियमानुसार विस्फोटक लगाकर उन्हें ध्वस्त किया गया। इस ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा बलों ने साफ संदेश दिया है कि अब आतंकियों के मददगार भी कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।

इस पूरे ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयाँ और तेज़ की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *