Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Breaking News : जयपुर ब्लास्ट साजिशकर्ता…फिरोज रतलाम से धराया…..

भोपाल। Breaking News :  जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन अल सुफा के आतंकी फिरोज उर्फ सब्जीवाला को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज को मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपनी बहन से मिलने के लिए आया था। एनआईए ने फिरोज पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था।

Breaking News : जानकारी के अनुसार, फिरोज अल सुफा आतंकी संगठन का खजांची था और वह संगठन की वित्तीय गतिविधियों को संभालता था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, फिरोज की भूमिका जयपुर में धमाके करने की साजिश में अहम थी। अब एनआईए की टीम उसे जयपुर लेकर रवाना हो गई है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे आतंकी साजिशों को नाकाम करने में मदद मिलेगी। इस गिरफ्तार आतंकी से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना है, जो भविष्य में आतंकवादियों के नेटवर्क को खत्म करने में सहायक हो सकते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories