इंदौर। Raja Murder Case Murder Update : राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने हत्या की पूरी साजिश की परतें खोल दी हैं। नए वीडियो में हत्या के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की मौजूदगी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि दोनों ने महज 18 मिनट में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
Raja Murder Case Murder Update : जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर मेघालय के शिलांग से फरार हुई थी। वहीं 26 मई को उसने इंदौर के देवास नाका इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया और 14 दिनों तक वहां छिपकर रही। इस दौरान उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने सोनम के लिए ऑनलाइन एक महीने का राशन भी मंगवाया, जिससे कोई बाहर निकलने की जरूरत न पड़े।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने फरारी के दौरान खुद को अगवा दिखाने का प्लान बनाया था, ताकि जांच की दिशा को भटकाया जा सके। लेकिन मोबाइल ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पूरा सच सामने ला दिया।
अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि इस हत्याकांड की योजना शादी से ठीक पहले बनाई गई थी। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।