Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

फ्लैट से 50 लाख और डायमंड पार, पुलिस जांच में जुटी

देवघर, झारखंड। शहर के पुराना तीन नंबर फांड़ी मोहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव में एक हाई-प्रोफाइल चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 50 लाख रुपये नकद, हीरा और सोने के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात उस समय हुई जब फ्लैट के मालिक और व्यवसायी विमल कुमार अग्रवाल अपने कार्यस्थल पर थे और उनकी पत्नी कोलकाता में एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थीं।

विमल अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह अपने झौंसागढ़ी स्थित मोटर पंप स्टोर पर चले गए थे। उन्होंने फ्लैट को ताला लगाकर बंद किया था। दोपहर में जब वह लौटे, तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि चोर करीब 50 लाख रुपये नकद के अलावा दो हीरे की चूड़ियां, चार सोने की चेन, 10 सोने के सिक्के और अन्य कीमती जेवर चुरा ले गए हैं। विमल अग्रवाल ने तत्काल देवघर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फ्लैट की गहन छानबीन की गई। पुलिस ने चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र के लोगों को चौंका दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस कॉलोनी में चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं, लेकिन इतनी बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी उठ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस वारदात में किसी प्रोफेशनल गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है, वह बेहद सुनियोजित लगता है। चोरों ने फ्लैट की गतिविधियों की पूरी रेकी की थी और मौके की तलाश में थे। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की जांच लगातार जारी है।

मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए nishaanebaz.com पर।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Hareli 2025 : लोककला, भाषा और परंपरा का संगम आज भिलाई की सड़कों पर…..

भिलाई। Hareli 2025 : छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक...

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

Related Articles

Popular Categories