गाजा। World News : ईरान के साथ संघर्षविराम के बाद भी इजराइल की सैन्य कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा घटनाक्रम में इजरायली सेना ने गाजा के मध्य हिस्से में उन लोगों को निशाना बनाया जो खाने की सामग्री लेने के लिए कतार में खड़े थे। इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
World News : जानकारी के अनुसार, लोग राहत के तौर पर बंट रहे आटे की बोरियां लेने के लिए लाइन में लगे थे तभी इजरायली सेना की ओर से अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। चश्मदीदों का कहना है कि वहां किसी तरह की उकसावे की कार्रवाई नहीं थी, फिर भी आम नागरिकों को गोलियों का निशाना बनाया गया।
हालांकि ईरान-इजराइल संघर्षविराम लागू है, लेकिन इसके बावजूद इजराइल की ओर से गाजा में सैन्य हमले जारी हैं। बीते 24 घंटे में गाजा के अलग-अलग हिस्सों में हुए हमलों में लगातार नागरिक हताहत हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।