Monday, July 21, 2025
24.1 C
Raipur

आखिर एक घोड़े को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार….सुनकर उड़ जाएंगे होश…

बिहार | बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी के नए-नए हथकंडे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन से सामने आया है, जहां शराब माफियाओं ने शराब ढुलाई के लिए घोड़े का इस्तेमाल किया। पुलिस ने गश्त के दौरान एक घोड़े की पीठ पर लदे बोरे में छिपाकर रखी गई चार पेटी विदेशी शराब जब्त की है।

घोड़े को पुलिस ने बरामद कर थाने में खड़ा कर दिया है और उसके मालिक की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस टीम ने लदे हुए घोड़े को देखा, संदिग्ध लगने पर उसे रोका। पुलिस को देख तस्कर घोड़े को वहीं छोड़कर फरार हो गए। जब बोरे की तलाशी ली गई तो 50 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद हुई।

थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, “यह तस्करी का अब तक का सबसे अनोखा तरीका है। हमने पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा था।”

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि तस्करों ने इस जानवर को कैसे प्रशिक्षित किया और किन रास्तों से शराब की सप्लाई कराई जाती थी।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है बल्कि शराबबंदी के क्रियान्वयन पर भी गहरे प्रश्न खड़े करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories