रायपुर। Viral Video : छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। पहले सब्जी उगाते, फिर पत्तल सिलते और अब खुद अपने खेत में धान रोपते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खास बात ये रही कि मंत्रीजी कुर्सी पर बैठकर धान की रोपाई करती नजर आईं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।
Viral Video : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने एक्स (ट्विटर) पोस्ट में छत्तीसगढ़ी में भावुक होकर लिखा—
आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव… माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव… धान सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय…उनकी इस पोस्ट को ग्रामीण संस्कृति से जुड़ाव और माटी से अपनापन बताकर सराहा भी गया, लेकिन वहीं विपक्ष और कुछ यूजर्स ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ और ‘सस्ती लोकप्रियता’ की कोशिश कहकर आड़े हाथों लिया।
विपक्ष का हमला:
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने राजवाड़े के पोस्ट पर तंज कसते हुए कहा—हम भी बचपन से खेती कर रहे हैं, लेकिन ऐसी परंपरा कभी नहीं देखी। भाजपा नेता खेती-किसानी की नई परंपरा शुरू कर रहे हैं… ये सिर्फ प्रचार पाने का तरीका है।”
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन:
-
एक यूजर ने लिखा: “कुर्सी में बैठकर धान रोपाई… अब यही बचा था देखने को!”
-
दूसरे ने कहा: “कम से कम असली मेहनतकश किसान का मजाक तो मत उड़ाइए।”
-
समर्थकों ने बचाव करते हुए लिखा: “धान रोपाई के हर किसी के अपने तरीके होते हैं, मंत्री जी ने सिर्फ परंपरा निभाई है।”
वायरल होती जा रही पोस्ट
इन तस्वीरों और पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिम्स, रील्स और ट्रोल्स की बाढ़ आ गई है। कहीं इसे माटी से जुड़ाव बताया जा रहा है, तो कहीं इसे ‘धान में डूबा ड्रामा’ करार दिया जा रहा है।राजवाड़े की यह एक्टिविटी बताती है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति अब सिर्फ भाषणों में नहीं, खेतों में भी खेले जाने लगी है।