UP NEWS : सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी के बाद सुहागरात पर ऐसा कुछ हुआ कि पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मामला बभनी थाना क्षेत्र का है। 27 मई को एक युवक की शादी धूमधाम से हुई और नई नवेली दुल्हन को घर लाया गया। दूल्हा जहां अपनी पहली रात को लेकर खुश था, वहीं दुल्हन के मन में कुछ और ही चल रहा था।
UP NEWS : दरअसल, शादी के तुरंत बाद दुल्हन ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। जैसे ही दूल्हा रात को कमरे में पहुंचा, वहां दुल्हन नदारद थी। काफी देर खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई है। यह सुनकर दूल्हे और उसके परिवार को गहरा झटका लगा।
UP NEWS : घर वालों ने तुरंत लड़की के परिवार को सूचना दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। खबर फैलने पर युवती का प्रेमी उसे मायके छोड़ गया, लेकिन युवती ने दोबारा ससुराल लौटने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।
UP NEWS : इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठाई गई, जिसमें तीन गांवों के प्रधान शामिल हुए। पंचायत ने यह तय किया कि प्रेमी शादी में हुए तीन लाख रुपये के खर्च की भरपाई करे और फिर युवती को अपने साथ ले जाए। हालांकि, प्रेमी ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई और कहा कि वह इस खर्च को वहन नहीं कर सकता। अब यह मामला सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें धोखे, प्रेम और जिम्मेदारी के तमाम पहलू सामने आए हैं।