उन्नाव | Unnao News : उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। रसूलाबाद के सुभाषनगर मोहल्ले में पांच वर्षीय आयांश की करंट लगने से मौत हो गई। मासूम खेलते-खेलते दीवार पर लगे खुले बिजली बोर्ड की चपेट में आ गया और तेज झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Unnao News : इधर, शराब ठेके पर ड्यूटी कर रहे पिता विष्णु जायसवाल को जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मिली, वह बदहवास होकर बाइक से घर की ओर रवाना हुए। लेकिन माखी-रसूलाबाद मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। एक ही दिन में मासूम बेटे और उसके पिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।