Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Ukraine Attack Russia: यूक्रेन ने रूस के चार एयरबेस पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 40 से ज्यादा विमान हुए तबाह!

Ukraine Attack Russia: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध ने एक नया मोड़ ले लिया है। यूक्रेन ने रूस की सरहद के भीतर मौजूद चार प्रमुख एयरबेस ओलेन्या, बेलाया, इवानोवो और डायगिलेवो पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह यूक्रेन की ओर से अब तक का सबसे व्यापक ड्रोन अटैक बताया जा रहा है।

Ukraine Attack Russia: यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में रूस के 40 से अधिक बमवर्षक विमान तबाह हुए हैं। इनमें Tu-95 और Tu-22 जैसे लंबी दूरी तक बम गिराने वाले विमान, साथ ही A-50 जैसे दुर्लभ निगरानी और रडार विमान शामिल हैं। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले रूस के भीतर गहराई तक पहुंचकर महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाने में सफल रहे।

Ukraine Attack Russia: बताया जा रहा है कि ओलेन्या और बेलाया एयरबेस पर विस्फोट के बाद आग लग गई थी, हालांकि रूसी प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों का उद्देश्य उन विमानों को निशाना बनाना था, जो लगातार यूक्रेनी शहरों पर बमबारी में लगे थे।

Ukraine Attack Russia: Tu-95 जैसे विमान भले ही तकनीकी रूप से पुराने हों, लेकिन ये अब भी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें ले जाने की क्षमता रखते हैं। वहीं, Tu-22 और Tu-160 विमान तेज रफ्तार और भारी विस्फोटक क्षमता के लिए जाने जाते हैं। A-50 विमान की बात करें तो ये रूस की वायु निगरानी प्रणाली की रीढ़ माने जाते हैं, और देश के पास इनकी संख्या बेहद सीमित है।

Ukraine Attack Russia: यूक्रेन का कहना है कि यह हमला रूस की वायु शक्ति को एक बड़ा झटका देने की रणनीति का हिस्सा है, और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। रूस की तरफ से अब तक इस हमले को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories