Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

ujjain News :बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने किए महाकाल के दर्शन, आपातकाल पर साधा निशाना

ujjain News : उज्जैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए और नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं कहीं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय बीजेपी नेता भी मौजूद थे। त्रिवेदी ने इस अवसर पर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।महाकाल की नगरी उज्जैन से सुधांशु त्रिवेदी ने भारत के “अमृत काल” का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश के लिए एक नया स्वर्णिम इतिहास रचने का अवसर है। उन्होंने कामना की कि सभी भारतीयों के मन में अनेकता में एकता का भाव जागृत हो, ताकि देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।

 

ujjain News :सुधांशु त्रिवेदी ने 1975 के आपातकाल को भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का एक “बहुत दुखद, दुर्दांत और काला अध्याय” बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे याद करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि यह केवल एक संवैधानिक उल्लंघन नहीं था, बल्कि भारत की मूल सोच पर आघात था, जहां राष्ट्र को एक व्यक्ति के बराबर मान लिया गया था।

 

ujjain News :उन्होंने कहा कि विपक्ष को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत संबंधी बयानों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी आंतरिक सुरक्षा के मामले में दृढ़ है और किसी भी बाहरी देश का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब भारत में एक नया कालखंड उदय हो रहा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता “मैं गीत नया गाता हूं” का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत का जन-जन मोदी के नेतृत्व में इस नए स्वरूप की ओर पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories