Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Ujjain Mahakaleshwar : महाकाल श्रृंगार आरती : घर बैठे करें लाइव दर्शन…..

उज्जैन, मध्य प्रदेश :Ujjain Mahakaleshwar : धर्मनगरी उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज, 23 जून 2025, सोमवार को प्रातःकाल की दिव्य भस्म आरती संपन्न हुई। सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा। बड़ी संख्या में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस अलौकिक दृश्य का लाभ उठाया।

Ujjain Mahakaleshwar : परंपरा अनुसार, सबसे पहले बाबा महाकाल का पवित्र जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से उनका विधिवत पूजन संपन्न हुआ। अभिषेक के उपरांत, पुजारियों ने बाबा महाकाल को सुगंधित द्रव्यों, चंदन, सूखे मेवों और ताजे पुष्पों से आकर्षक रूप से श्रृंगारित किया। उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए गए और रत्नजड़ित मुकुट व पुष्प मालाएं अर्पित की गईं।

भव्य श्रृंगार के बाद, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। भस्मीभूत होने के उपरांत झांझ, मंजीरे, ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती पूर्ण हुई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के अद्भुत दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया और उनके जयकारों से मंदिर का गर्भगृह और पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। आज सोमवार होने के कारण भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए बाबा के दर्शन किए।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories