Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Tragic Accident : नदी की तरह बहे आंसू, सकूली में मासूम की मौत से कांपा गांव

Tragic Accident :  देवेश गुप्ता/निवाड़ी | सेंदरी थाना क्षेत्र के सकूली गांव में शनिवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के नाले में अचानक आए तेज बहाव में आठ साल का मासूम विशाल अहीरवार बह गया। खेलते-खेलते अचानक वह पानी की तेज धार में गिर गया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है। सकूली गांव में कुछ बच्चे बारिश के बाद उफनते नाले के पास खेल रहे थे। तभी विशाल पुत्र इंद्रपाल अहीरवार का पैर फिसला और वह तेज धार में बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई उसे बचा नहीं सका।

Read More : Super Sanitation League : अहमदाबाद सबसे साफ शहर, लखनऊ की ऐतिहासिक छलांग, इंदौर ‘सुपर लीग’ में

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार संदीप शर्मा, सेंदरी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू हुआ। रातभर गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश की गई। देर रात पानी का बहाव थोड़ा कम होने पर रेस्क्यू टीम को नाले की झाड़ियों में बच्चे का शव मिला।

Read More : PCS officer Jyoti Maurya : फिर चर्चा में आई PCS अफसर ज्योति मौर्या की कहानी – पति आलोक मौर्या ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, कहा– अफसर पत्नी से मिले गुजारा भत्ता

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद अचानक हुआ। बच्चा नाले के किनारे खेल रहा था कि अचानक पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में समा गया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की गति ने उन्हें मौका नहीं दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेंदरी पुलिस के साथ-साथ तरीचरकलां चौकी प्रभारी जितेंद्र सोनी और पुलिस बल भी मौजूद रहा। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। ग्रामीण देर रात तक बच्चे के सकुशल मिलने की आस लगाए बैठे रहे, लेकिन सुबह जब शव बरामद हुआ, तो गांव में मातम छा गया।

Read More : Voter List Revision : बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान बड़ा खुलासा-नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध नागरिकों की पहचान, 30 सितंबर को जारी होगी फाइनल सूची 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है। जिस आंगन में कभी बच्चों की खिलखिलाहट गूंजती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। गांववासियों की आंखों में भी आंसू थे। प्रशासन ने घटना स्थल के आसपास लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है ताकि कोई और हादसा न हो।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग...

Cyber Fraud : योनो एप अपडेट के नाम पर लाखों की चपत….पढ़े पूरी खबर

दुर्ग। Cyber Fraud : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का...

Related Articles

Popular Categories