दुर्ग, 11 मई : शनिवार देर रात भिलाई के चंद्रा मौर्या चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रायपुर से पावर हाउस की ओर तेज गति से जा रही स्पोर्ट्स बाइक एक बस से जा टकराई, जिससे युवक की गर्दन टूट गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुर्बान अली के रूप में हुई है, जो सुपेला थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर यात्रा कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और उसी दौरान आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेकिंग के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बस से जा भिड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।