Tokhan Sahu : नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा, महामंत्री विष्णु बिंदल और अन्य राइस मिलर्स – ललित अग्रवाल, प्रशांत जैन, अभिषेक जैन, श्रीकांत कटारिया और आसिफ मेमन ने मंगलवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाक़ात की।
Tokhan Sahu : इस मुलाक़ात में प्रदेश को 8 लाख टन अतिरिक्त चावल आवंटन के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया गया। इसके साथ ही प्रदेश के 147 पीबी (परबॉयल्ड) पीड़ित राइस मिलरों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
Tokhan Sahu : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि पीबी पीड़ित मिलरों की समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। इसके अलावा एफसीआई रैक मूवमेंट को भविष्य में बढ़ाने का भी भरोसा दिलाया गया। राइस मिलर्स ने मुलाक़ात को बेहद सकारात्मक बताया और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के सहयोग और आश्वासन के लिए आभार प्रकट किया।