Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Tikamgarh News : सड़क किनारे मिला नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव, इलाके में सनसनी

Tikamgarh News : टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर बुजुर्ग-पुरैनियां मुख्य मार्ग पर उस वक्त दिल दहला देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। यह दृश्य इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं।

Tikamgarh News : शनिवार सुबह ग्रामीण जब अपने दैनिक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकले तो सेवा सहकारी समिति और मंदिर के पास सड़क किनारे कुछ असामान्य दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर नवजात शिशु का शव नजर आया, जिसकी हालत बेहद क्षतिग्रस्त थी।

Tikamgarh News : घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पलेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Tikamgarh News : पुलिस का कहना है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। शिशु के शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसे जन्म के तुरंत बाद ही फेंक दिया गया होगा।

फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी इस अमानवीय कृत्य की निंदा की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories