Tikamgarh News :टीकमगढ़ :टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संजनगर से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां नाबालिग बच्चे सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।
Tikamgarh News :बताया जा रहा है कि ये बच्चे उर नदी में ऊंचाई से छलांग लगाते हुए वीडियो बना रहे हैं और उन्हें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। इन खतरनाक स्टंट्स को लेकर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और न ही किसी प्रकार की निगरानी।
Tikamgarh News :स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के वीडियो हादसों को न्योता दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पूरे मामले से बेखबर नजर आ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग से ऐसे खतरनाक कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले चेतावनी के कदम उठाए जा सकें।