Vidisha Sports Festival : दीपक नामदेव/विदिशा। विदिशा में कल से सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जबकि कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन में प्रदेशभर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के हजारों खिलाड़ी भाग लेने पहुंचेंगे।
Read More : Vidisha News : कोतवाली थाना क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान हुई चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के खेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि यह महोत्सव शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा में आयोजित हो रहा है। ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को मंच और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजनों की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
Vidisha Sports Festival : मुख्य आयोजन से पहले आज प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विदिशा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा और पहचान मिलेगी।”
महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल सहित कई पारंपरिक और आधुनिक खेलों की स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी। प्रशासन ने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के विशेष इंतज़ाम किए हैं।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                