महोबा | महोबा जिले में शराब ओवर रेटिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और इस मामले में आबकारी विभाग अब तक मूकदर्शक बना हुआ है। लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें शराब की कीमतों को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। एक वायरल वीडियो में यह कहा जा रहा है कि 55 रुपए वाले क्वार्टर को 70 रुपए में बेचा जा रहा है।
इस वीडियो में झूम (देशी शराब) के क्वार्टर की लेन-देन की चर्चा हो रही है, और आबकारी विभाग की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि कहीं इसमें मिलीभगत तो नहीं है। इस बार का मामला पठा तिगैला स्थित एक देशी शराब की दुकान का है, जहाँ इस ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले में कार्रवाई कौन करेगा।