Terrorist attack in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पर्यटकों के एक समूह पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया को गोली लगी है। वे अपनी पत्नी नेहा और बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ घूमने गए थे। बेटे शौर्य मिरानिया ने पुष्टि की है कि दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Terrorist attack in Jammu and Kashmir: यह हमला उस वक्त हुआ जब पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। करीब 3 से 5 मिनट तक आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें दिनेश समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद सेना, CRPF और J&K पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है। क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को भी मौके पर भेजा गया है। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।