रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक और उसके आसपास के इलाकों में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या अब जनता के गले से नीचे नहीं उतर रही है। आज सुबह एक युवती की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय नागरिकों और राजनीतिक दलों में गुस्सा फूट पड़ा। लगातार हो रही दुर्घटनाओं और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
तेलीबांधा चौक, जहां ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित सिग्नलिंग सिस्टम के चलते हादसे आम हो चले हैं, अब राजधानी का सबसे असुरक्षित ट्रैफिक पॉइंट बन गया है। सामाजिक संगठनों और विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि इस क्षेत्र को “एक्सीडेंट जोन” घोषित कर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने चेताया है कि यदि जल्द ही सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कार्ययोजना सामने नहीं आई, तो राजधानी भर में बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।