Singrauli News : सिंगरौली: सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम डिगवाह में सोमवार को जंगल में डोरी बीनने गए युवक पर चार जंगली भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Singrauli News : जानकारी के अनुसार, ग्राम डिगवाह निवासी जाग बाली सिंह अपनी पत्नी के साथ जंगल गया था। इसी दौरान अचानक चार जंगली भालू सामने आ गए और युवक पर हमला कर दिया। पत्नी ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देखकर भालू भाग गए, लेकिन तब तक जाग बाली सिंह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
Singrauli News : घटना के तुरंत बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की सूचना वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।
ग्रामवासियों का कहना है कि इलाके में भालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और भालुओं को आबादी से दूर रखने की मांग की है।