Stone Crusher Association : सिंगरौली। सिंगरौली जिला स्टोन क्रेशर एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित एक स्थानीय होटल में किया गया। इस अवसर पर जिले के मकरोहर, सरई, बरगवां, गडरिया, चितरंगी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में क्रेशर संचालकों ने भाग लिया।
Stone Crusher Association : कार्यक्रम के दौरान दीपावली मिलन के साथ-साथ स्टोन क्रेशर संचालन में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ‘बबलू’ ने बताया कि सिंगरौली जिला संगठन को प्रदेश स्तरीय स्टोन क्रेशर संगठन से जोड़ा जा रहा है और अधिक से अधिक संचालकों को सदस्य बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी संचालकों से कहा कि वे DGMS विभाग से अनिवार्य रूप से NOC प्राप्त करें तथा गिट्टी की बिक्री पूर्व निर्धारित दरों से कम मूल्य पर न करें।
Stone Crusher Association : जिला महासचिव अमित द्विवेदी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिफॉल्टरों को गिट्टी न दी जाए और शासन द्वारा निर्धारित रॉयल्टी व जीएसटी का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी संचालक को कोई समस्या होती है, तो संगठन की ओर से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व खनिज अधिकारी से मुलाकात कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
Stone Crusher Association : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव सिंह बघेल, आनंद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, महेंद्र वैश्य, मनोज सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानु’, अविनाश जायसवाल, गौरव अग्रवाल, रामसागर जायसवाल, आकाश सिंह राजावत, सर्वजीत सिंह, अशोक मिश्रा, बृजमोहन पांडे, रामसुमेर वैश्य, नारायण वैश्य, श्यामलाल जायसवाल, दिनेश कुमार जैन, राजाराम गुप्ता, मनोज कुमार सहित अनेक संचालक उपस्थित रहे।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                