Shubhman Gill : इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए पहला टेस्ट दोहरा शतक जड़ दिया है। गिल ने 311 गेंदों पर 21 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ये मुकाम हासिल किया।
Shubhman Gill : गिल ने रचा इतिहास
Shubhman Gill : शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर का भी पहला दोहरा शतक है।
Shubhman Gill : विदेशी धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान
Shubhman Gill : इस पारी के साथ ही शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 200 रन बनाए थे। अब गिल ने उससे बड़ी पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Shubhman Gill : अजहरुद्दीन और गावस्कर को भी पछाड़ा
Shubhman Gill : गिल ने इंग्लैंड में भारतीय कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (179 रन, 1990) को पीछे छोड़ा।
इतना ही नहीं, गिल इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के 1979 ओवल टेस्ट में बनाए गए 221 रन को पीछे छोड़ दिया। शुभमन की ये पारी न केवल रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है, बल्कि यह इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक बन गई है।
Shubhman Gill : कप्तान के रूप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीयों में शामिल
1. मंसूर अली खान पटौदी – 23 साल 39 दिन
2. शुभमन गिल – 25 साल 298 दिन
3. सचिन तेंदुलकर – 26 साल 189 दिन
4. विराट कोहली – 27 साल 260 दिन