Shravan Shivratri 2025 : श्रावण मास की शिवरात्रि पर आज पूरे देश में भक्ति और आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिला। सुबह से ही शिव भक्त मंदिरों की ओर उमड़ पड़े और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव, वाराणसी के काशी विश्वनाथ, प्रयागराज के मनकामेश्वर, अयोध्या तथा बागपत के परशुरामेश्वर महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
Shravan Shivratri 2025 : देश के अलग-अलग हिस्सों से आए भक्तों ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और दूध अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। कई मंदिरों में रात्रि जागरण, भजन-कीर्तन और विशेष पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। हालांकि, कुछ मंदिरों में भारी भीड़ के चलते प्रशासनिक व्यवस्थाएं लड़खड़ाती नजर आईं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी भी झेलनी पड़ी।
फिर भी शिवभक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। इस खास अवसर पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि श्रावण शिवरात्रि न सिर्फ एक पर्व है, बल्कि यह भगवान शंकर के प्रति अखंड श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक भी है। यदि आप इस शुभ दिन मंदिर नहीं जा पाए, तो भी घर पर जल से शिवलिंग अभिषेक कर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें, शिव कृपा अवश्य प्राप्त होगी।