Shajapur News :शाजापुर,किशोर नाथ राजगुरु : मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, उनमें अशोकनगर, बालाघाट, पांढुर्ना, राजगढ़, शाजापुर और शिवपुरी शामिल हैं।
Shajapur News :शाजापुर जिले में भी लगातार बदलते मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, विशेषकर निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित फिसलन भरे मार्गों को लेकर।