Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Sehore News : सीहोर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, आदिवासी समाज ने अभ्यारण्य के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Sehore News : ब्रहम सिंह मेवाड़ा/ सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर पहुंचे, जहां उन्होंने दिशा बैठक में भाग लिया। इस बैठक में उनके साथ राज्य के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद आलोक शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

Sehore News : इस बीच आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वन विभाग द्वारा प्रस्तावित सरदार वल्लभभाई पटेल अभ्यारण्य के निर्माण का विरोध किया गया। आदिवासी समाज का कहना है कि यह प्रस्ताव उनके अधिकारों और जीवन पर सीधा हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Sehore News : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि आदिवासियों की जमीन कोई नहीं छीन सकता और इस मुद्दे पर वे स्वयं मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories