Sehore News : सीहोर। जिले में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप का 10 जून को समापन हुआ। यह कैंप एक माह तक चला, जिसमें फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस समेत विभिन्न खेलों के खिलाड़ी शामिल हुए।
Sehore News : समापन कार्यक्रम में एडिशनल एसपी एवं वर्तमान जिला खेल अधिकारी सुनीता रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Sehore News : कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षकों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट और शूज वितरित किए गए। साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समन्वयक प्रमोद सिंह, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।