Sehore News :ब्रहम सिंह मेवाड़ा/ सीहोर : सीहोर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर परियोजना को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों को स्मार्ट मीटर की उपयोगिता, उद्देश्य और उपभोक्ताओं को मिलने वाले संभावित लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर पारंपरिक मीटरों की जगह लेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली खपत की वास्तविक समय में जानकारी मिल सकेगी। इससे बिलिंग में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ता अपनी बिजली खपत को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे।
Sehore News :हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने उपभोक्ताओं द्वारा हो रहे विरोध को लेकर तीखे सवाल किए। खासतौर पर भारी बिल, मीटर की सटीकता और तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर चिंता जताई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी उपभोक्ता को मीटर की रीडिंग या कार्यप्रणाली पर संदेह है तो वह आवेदन देकर सब मीटर लगवा सकता है, जिसकी रीडिंग के आधार पर संदेह का समाधान किया जाएगा। पत्रकारों ने स्मार्ट मीटर से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर सुझाव भी दिए और उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखने की बात कही।